साल 2023 में केतु कन्या राशि में और राहु मीन राशि में रहेंगे. इन 3 राशि वालों को आर्थिक, सेहत और करियर के मोर्चे पर काफी परेशानी झेलनी पड़ कती है, इसलिए इन्हें बहुत सावधान रहने की सलाह दी जाती है.
मेष राशि: साल 2023 में मेष राशि के जातकों को काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है. राहु आपकी आर्थिक स्थिति को प्रभावित करेगा. खर्चे आपका बजट बिगाड़ सकते हैं. धन की प्राप्ति तो होगी लेकिन, आपके खर्च भी अधिक रहने वाले हैं. अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो बहुत सोच-समझकर ही कोई कदम उठाएं. आपको व्यर्थ की भागदौड़ करनी पड़ सकती है. राहु केतु आपके दांपत्य जीवन को भी प्रभावित करने वाले हैं. पार्टनर के साथ नोंक-झोंक बढ़ सकती हैं. रिश्ते में दरार भी आ सकती है.
वृष राशि- राहु-केतु वृष राशि के जातकों की भी मुश्किलें बढ़ा सकते हैं. ये पाप ग्रह आपकी आर्थिक स्थिति को प्रभावित कर सकते हैं. आपके खर्चे ज्यादा रहने वाले हैं, इसलिए पूरे साल बजट बनाकर चलने की सलाह दी जाती है. नौकरी-व्यापार के सिलसिले में आपको खूब भागदौड़ करनी पड़ सकती है. आपको घर से दूर जाकर लंबी यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं.
कन्या राशि- साल 2023 में केतु आपकी राशि में ही विराजमान रहने वाले हैं. ज्योतिषियों का कहना है कि इस साल आपको ज्यादा संघर्ष करना पड़ सकता है. आपकी सेहत पर इसका बुरा असर हो सकता है. वर्कप्लेस पर सहकर्मियों के साथ आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं. इन्क्रीमेंट, प्रमोशन के लिए आपको बहुत ज्यादा प्रयास करना होगा. व्यापार में मुनाफे के लिए भी आपको कड़े प्रयास करने होंगे.